राशि अक्षर: Pa, Tha, Na | प, ठ, ण
कन्या राशिफल
राशि शुभ दिनाँक
1,2,8,9,11,15,16,19,20,26,28,29
राशि प्रतिकूल दिनाँक
3,4,12,13,17,18,22,23,31
महीने के शुरुआती पखवाड़े में आपकी कोई समस्या हल हो सकती है। करियर के दृष्टि से महीना शानदार रहेगा। सभी सुखों का अच्छा उपभोग करेंगे। उमंग और उत्साह से भरपूर रहेंगे। जीवनसाथी के नाम से कोई नया व्यापार शुरु करने का विचार बनेगा। दोस्तों के साथ किसी आनन्ददायक यात्रा का विचार बना सकते हैं। आर्थिक मुद्दों को लेकर काफी समझदार रहेंग। अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे। रिलेशनशिप के मामलों के लिये यह माह उत्तम रहेगा। वैवाहिक सम्बन्धों में आपसी अन्तरंगता का आनन्द लेंगे। सरकारी मामलों की बाधा दूर होगी।
घर की आन्तरिक साज-सज्जा पर जरूरत से ज्यादा खर्च हो सकता है। घर की महिलाओं को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है। यात्राओं में परेशानी उठानी पड़ सकती है। बच्चों की इच्छाओं को पूरा करने में काफी धन खर्च करना पड़ेगा। परिवार से जुड़े मामलों को लेकर थोड़ी कठिनाई उठानी पड़ेगी। महीने के अन्तिम सप्ताह में स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हड्डियों में बुखार की समस्या हो सकती है। व्यवसाय में अपने पार्टनर्स के हितों का ध्यान रखें। लीगल मामलों को लेकर सावधानी रखनी आवश्यक है।
Kanya Rashifal
Rashi Auspicious Days
1,2,8,9,11,15,16,19,20,26,28,29
Rashi Inauspicious Days
3,4,12,13,17,18,22,23,31
One of your problems may be solved in the first fortnight of the month. The month will be great from a career point of view. You will enjoy all the pleasures. You will be full of enthusiasm and excitement. You will plan to start a new business in the name of your life partner. You may plan a fun trip with your friends. You will be very sensible regarding financial issues. You will be committed to overcoming your weaknesses. This month will be favorable for your relations. You will enjoy mutual intimacy in your marital relationship. Obstacles in government matters will be removed.
There may be excessive expenditure on the interior decoration of the house. The women of the house might have health problems. You may have to face problems while traveling. You will have to spend a lot of money to fulfill the wishes of the children. You will have to face some difficulty regarding family matters. Take care of your health during the last week of the month. The Bone fever may trouble you. Take care of the interests of your business partners. You should be careful about legal matters.
राशि अक्षर: Pa, Tha, Na | प, ठ, ण
कन्या राशिफल | वर्गो होरोस्कोप
स्वास्थ्य: प्रथम तीन महीने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छे रहेंगे। जिन लोगों को किसी गम्भीर बीमारी के कारण समस्या है, वे इन तीन महीनों के दौरान उचित उपचार लेकर उत्तम स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। मई माह के बाद पुरानी कब्ज जैसी समस्याओं से लागतार जूझना पड़ेगा। माँसाहारी भोजन से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिये। छोटे बच्चों को अगस्त-सितम्बर के बाद जुकाम और वायरल की समस्या हो सकती है। फिर भी दवाइयों पर आपको ज्यादा धन खर्च नहीं करना पड़ेगा। वर्ष के अन्तिम कुछ महीने में अधेड़ उम्र के व्यक्तियों को आँख से जुड़ी सर्जरी करवानी पड़ सकती है।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। आप अपने विलास पर काफी धन खर्च करेंगे। अप्रैल माह में जॉब में पदोन्नति या बदलाव के अवसर मिल सकते हैं। मई महीने के बाद आपको व्यापार में कुछ गिरावट महसूस हो सकती है। जुलाई से सितम्बर के बीच आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान धन उधार देने से बचें वरना आपका धन वापस मिलने में कठिनाई होगी। जीवनसाथी के माध्यम से आपको धन लाभ अवश्य होगा। शनि की दशम दृष्टि आपकी राशि से चौथे भाव में पड़ेगी जो आपको सम्पत्ति से जुड़े मामलों में भाग्यशाली बनायेगी।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष की शुरुआत में राहु सप्तम भाव पर प्रभाव डालता रहेगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर सजग रहना चाहिये। आप परिवार के साथ काफी अच्छा समय बितायेंगे। सुख और विलास के संसाधनों का भरपूर आनन्द उठायेंगे। पारिवारिक दृष्टिकोण से आप भाग्यशाली रहेंगे। लेकिन कम उम्र के बच्चों की परवरिश पर ध्यान अवश्य बनाये रखना होगा। उनकी शिक्षा में भी अवरोध आने की आशंका रहेगी। जुलाई से नवम्बर के बीच शनि की वक्री स्थिति शत्रुओं में वृद्धि कर सकती है।
प्रणय जीवन: वैवाहिक जीवन में आपको सुखद परिणाम मिलेंगे। यदि आप किसी प्रेम सम्बन्ध में जुड़े हुये हैं तो आपको विवाह के अवसर मिलेंगे। अप्रैल मास में विवाह योग्य लड़कों का विवाह तय हो सकता है। बृहस्पति का अतिचारी प्रभाव पञ्चम भाव पर स्पष्ट प्रभाव डालता रहेगा। जिसके कारण नि:सन्तान दम्पतियों के घर किलकारी गूँजने के योग बन रहे हैं। महिलाओं को वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। जीवनसाथी आपकी भावनाओं के अनुरूप कई बार काम नहीं करेगा। सितम्बर से नवम्बर के बीच नये प्रेम सम्बन्ध विकसित होने के योग बन रहे हैं।
शिक्षा और करियर: जनवरी से मार्च के बीच का समय पढ़ाई के लिये लाभकारक होगा। इस वर्ष आपको स्वयं को सिद्ध करने के बेहतरीन मौके मिलेंगे। करियर में आपको काफी अच्छे अवसर मिलेंगे। लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में आपको काफी दबाव का सामना भी करना पडे़गा। शिक्षा को लेकर वर्ष ज्यादा शुभ नहीं रहेगा। छात्र पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं दे पायेंगे। कई बार अध्ययन में अवरोधों का सामना करना पड़ेगा। पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई के बजाय दूसरे कार्यों में लगेगा। तकनीकी विषयों से जुड़े लोगों को परीक्षा में संघर्ष के साथ सफलता मिलेगी। वर्ष का उत्तरार्ध करियर के लिये उत्तम रहेगा।
समाधान: नित्य काले कुत्ते को रोटी खिलायें। प्रत्येक बृहस्पतिवार विष्णु जी के मन्दिर में चने की दाल अर्पित करें।
Kanya Rashifal | Virgo Horoscope
Health: The first three months will be favorable from the health point of view. Those who are suffering from some serious disease may get good results by taking proper treatment during these three months. After the month of May, you will have to constantly struggle with problems like chronic constipation. You should stay away from non-vegetarian food. Small children may have cold and viral problems after August and September. Still, you will not have to spend much money on medicines. In the last few months of the year, middle-aged people may have to undergo eye surgery.
Financial Condition: This year, your financial condition will be very good. You will spend a lot of money on your luxuries. You may get promotion or change in job in the month of April. After the month of May, you may feel some decline in business. Your expenses may increase between July and September. Avoid lending money during this time, otherwise you will face difficulty in getting your money back. You will definitely get monetary benefits through your life partner. The tenth aspect of Saturn will fall in the fourth house from your zodiac sign, which will make you lucky in matters related to property.
Family and Social Life: At the beginning of this year, Rahu will continue to influence the seventh house. You should be cautious about the health of your life partner. You will spend a great time with your family. You will enjoy the resources of comfort and luxury to the fullest. You will be lucky from the family point of view. But you will have to pay attention to the upbringing of young children. There will be a possibility of obstacles in their education as well. The retrograde position of Saturn between July and November may increase your enemies.
Love Life: You will get pleasant results in your married life. If you are involved in a love relationship, you will get opportunities for marriage. Marriage of marriageable boys may be fixed in the month of April. The transitory effect of Jupiter will clearly affect the fifth house. Due to which there are chances of couples having no child may get some positive news. Women will face ups and downs in their marital relationship. Many times, your life partner will not act according to your feelings. There are chances of new love relationships developing between September and November.
Education and Career: The time between January and March will be beneficial for studies. This year you will get great opportunities to prove yourself. You will get very good opportunities in career. But you will also have to face a lot of pressure in the workplace. The year will not be much favorable for education. Students will not be able to concentrate much on studies. Many times, they will have to face obstacles in studies. Students who are studying will be interested in other things instead of studies. Those associated with technical subjects will get success in exams after struggling. The latter half of the year will be favorable for career.
Suggestion: Feed Roti to a black dog every day. Offer gram lentils in temple of Lord Vishnu every Thursday.
You need to Sign in to view this feature
This address will be removed from this list