राशि अक्षर: Ba, Va, U | ब, व, उ
वृषभ राशिफल
राशि शुभ दिनाँक
1,2,6,10,11,17,19,20,26,27,29
राशि प्रतिकूल दिनाँक
3,4,8,12,13,22,23,31
व्यवसाय में विस्तार करने के अवसर मिलेंगे। अपने अनुभव और कुशलता का अच्छा प्रयोग कर पायेंगे। अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहें। परिवार में प्रेम और सद्भाव का वातावरण रहेगा। निर्णय लेने में दूरदर्शिता का परिचय दें। वित्तीय मामलों में अनुकूलता रहेगी। फाइनेन्स और बैंकिंग प्रोफेशनल्स के लिये महीना काफी उत्तम है। विदेशी कम्पनियों के किसी बड़े बिजनेस प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में परस्पर समर्पण और समन्वय बेहतरीन रहेगा। किसी भी कार्य को करने से पूर्व परिवार की सहमति लेना न भूलें।
महीने के उत्तरार्ध में आपको सतर्क होकर व्यापार करना चाहिये। कुछ गलत निर्णय आपको व्यापार में काफी पीछे धकेल सकते हैं। सामाजिक बैठकों में एकपक्षीय विचार रखने से बचें। कुछ लोग आपकी बेइज्जती करने की कोशिश करेंगे। दूसरे और तीसरे सप्ताह में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अजनबी लोगों पर आवश्यकता से अधिक भरोसा न करें। वरना आपको कुछ योजनाओं को टालना पड़ सकता है। व्यापारिक पार्टनरशिप में किसी कारण समस्या हो सकती है। तीसरे सप्ताह में बुध आपको महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर कनफ्यूज कर सकता है।
Vrishabha Rashifal
Rashi Auspicious Days
1,2,6,10,11,17,19,20,26,27,29
Rashi Inauspicious Days
3,4,8,12,13,22,23,31
You will get opportunities to expand your business. You will be able to use your experience and skills well. Be loyal to your goals. There will be love and harmony in your family. Be foresighted while making decisions. This month will be favorable for financial matters. The month is excellent for finance and banking professionals. You may get involved in some big business projects of foreign companies. There will be excellent mutual dedication and coordination in your marital relationship. Don't forget to get the family's consent before doing any work.
You should be careful in business during the latter half of the month. Some wrong decisions may push you far behind in business. Avoid giving one-sided views in social meetings. Some people will try to insult you. Take care of your health in the second and third weeks. Don't trust strangers more than necessary. Otherwise, you may have to postpone some plans. You may face problems in your business partnership due to some reason. In the third week, Budha Graha may confuse you about important decisions.
राशि अक्षर: Ba, Va, U | ब, व, उ
वृषभ राशिफल | टौरस होरोस्कोप
स्वास्थ्य: इस वर्ष आपको सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिये। वर्ष के शुरुआती भाग में लीवर के रोग उत्पन्न हो सकते हैं। मार्च-अप्रैल में वक्री शुक्र गर्भवती महिलाओं को कुछ परेशानियों की अनुभूति करा सकता है। जुलाई महीने में फूड पॉइजनिंग की समस्या होने के योग बन रहे हैं। इसीलिये फाइबर युक्त भोजन का सेवन अवश्य करें एवं जल का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें। इससे आपका पाचन संस्थान उत्तम रहेगा। आपको अनावश्यक दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिये। वर्ष का उत्तरार्ध सेहत के दृष्टिकोण से शुभ नहीं है।
आर्थिक स्थिति: वर्ष के प्रथम तीन महीने आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। पैतृक सम्पत्ति को लेकर कुछ समस्या होने के योग बन रहे हैं। यदि किसी तरह का कोई लीगल मामला चल रहा है तो उसे निपटाने में सफलता मिलेगी। नया काम शुरु करने के लिये आपको लोन लेना पड़ सकता है। जिसमें कुछ जोखिम भी उठाना पड़ सकता है। हालाँकि इससे आपके काम में बढ़ोत्तरी होगी। शेयर मार्केट में बड़ा निवेश करने से बचना चाहिये। अप्रैल से अगस्त के बीच आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। जुलाई मास में आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है। व्यवसाय में बड़ी आर्थिक सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार के ऊपर आपको काफी धन खर्च करना पड़ेगा।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: वर्ष की शुरुआत में शनि आपके परिवार को लगातार कुछ न कुछ समस्या देता रहेगा। ससुराल पक्ष में कई तरह की परेशानियाँ देखने को मिलेंगी। नव विवाहित महिलाओं को थोड़ा समझदारी से स्थितियों को सम्भालना होगा। आप स्वयं को शान्त रखें और परिवार में उथल-पुथल को सम्भालने का प्रयास करें। माता से अनबन होती रहेगी। जून से सितम्बर के बीच परिवार में परेशानियाँ होगी। इस बीच वाहन दुर्घटना के योग भी बन रहे हैं। समाज में आपकी छवि बेहतरीन रहेगी।
प्रणय जीवन: यदि विवाह करना चाह रहे हैं तो उसमें पारिवारिक सहमति अवश्य हो इसका ध्यान रखें। जीवनसाथी आपके करियर को लेकर काफी सतर्क रहेगा। आपका व्यवहार भी जीवनसाथी के प्रति बहुत ही अच्छा रहेगा। जून से सितम्बर के बीच धन-सम्पत्ति आदि को लेकर दाम्पत्य सम्बन्ध में कुछ छिटपुट समस्या होगी। अवैध सम्बन्धों से आपको पूरी तरह से दूरी बना लेनी चाहिये। शनि की पञ्चम भाव में दृष्टि के कारण नये प्रेम सम्बन्धों में कमिटमेन्ट को लेकर कुछ सावधान रहें। कुछ गलतफहमियाँ होने के योग बन रहे हैं।
शिक्षा और करियर: 2025 करियर को लेकर सामान्य रहेगा। शुरुआती तीन माह के दौरान राहु के एकादश और दशम भाव में प्रभाव में रहने के कारण शिक्षा और करियर की स्थिति अच्छी रहेगी। अप्रैल 2025 तक का समय पढ़ाई के लिये बेहद शुभ रहेगा। बच्चों को अपनी शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिये। किन्तु इसके बाद राहु के दशम भाव में गोचर के कारण करियर में परेशानियाँ आने की आशंका है। किन्तु इसके बावजूद शनि की शुभ स्थिति के कारण अधिकारी वर्ग के लोग आपके प्रमोशन को लेकर काफी प्रसन्न रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप काफी अच्छा समय बितायेंगे। मैंनेजमेन्ट से जुड़े कार्यों में आपका प्रदर्शन उत्तम रहने वाला है।
समाधान: शनिवार के दिन 'हनुमान चालीसा' और 'शनि स्तोत्र' का पाठ करना हितकर होगा।
Vrishabha Rashifal | Taurus Horoscope
Health: This year you should be careful about your health. Liver diseases may occur in the beginning of the year. Retrograde Venus in March-April may cause some problems to pregnant women. There are chances of food poisoning in the month of July. Therefore, eat fiber-rich food and drink sufficient amount of water. This will keep your digestive system good. You should not consume unnecessary medicines. The latter half of the year is not favorable from the health point of view.
Financial Condition: Your financial condition will be normal in the first three months of the year. You may face some problems related to ancestral property. If there is any kind of legal matter going on, you will be successful in resolving it. You may have to take a loan to start a new work. In which you may have to take some risk. However, this will grow your work. You should avoid making big investments in the share market. Your financial condition will be very good between April and August. You may get huge monetary gains in the month of July. There are chances of getting huge financial success in business. You will have to spend a lot of money on your family.
Family and Social Life: In the beginning of the year, Saturn will continue to give some problem to your family. You will face many problems in your in-laws' house. Newly married women will have to handle situations with a little wisdom. Keep yourself calm and try to handle the turmoil in the family. You will have conflicts with your mother. There will be some problems in your family between June and September. Meanwhile, there are chances of a vehicle accident. You will have excellent image in society.
Love Life: If you are planning to get married, ensure that your family consent is there. Your life partner will be very careful about your career. Your behavior will also be very good towards your life partner. Between June and September, there will be some minor problems in marital relationships regarding wealth, etc. You should completely distance yourself from illegal relationships. Due to Saturn's aspect in the fifth house, be careful about commitment in new love relationships. There are chances of some misunderstandings.
Education and Career: 2025 will be normal regarding career. During the first three months, the condition of education and career will be good due to the influence of Rahu in the eleventh and tenth houses. The time till April 2025 will be highly favorable for studies. Children should focus on the quality of their education. But after this, there is a possibility of problems in career due to Rahu's transit in the tenth house. But despite this, due to the auspicious position of Saturn, the officials will be pleased about your promotion. You will spend a great time in the workplace. You will perform well in management related works.
Suggestion: It will be beneficial to recite 'Hanuman Chalisa' and 'Shani Stotra' on every Saturday.
You need to Sign in to view this feature
This address will be removed from this list