राशि अक्षर: Na, Ya | न, य
वृश्चिक राशिफल
राशि शुभ दिनाँक
3,5,6,12,13,15,19,20,24,25
राशि प्रतिकूल दिनाँक
1,8,9,17,18,26,27,30
आपकी अधूरी कामनायें इस महीने पूरी हो सकती है। व्यापार में शानदार लाभ होने की सम्भावना है। नये वस्त्र की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेमी जन के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। उच्च अधिकारियों को लेकर चिन्ता दूर होगी। 14 मार्च को सूर्य के राशि परिवर्तन के प्रभार से जीवनसाथी के साथ सारे मतभेद दूर होंगे। किसी बड़े व्यक्ति से सराहना मिलेगी। साहित्य और कला में आपकी रुचि बढ़ेगी। वकीलों और न्यायविदों के लिये यह महीना बहुत ही अच्छा है। पैतृक सम्पत्ति की प्राप्ति हो सकती है। बौद्धिक चर्चाओं में भाग ले सकते हैं। दोस्तों के साथ अच्छा समय बितायेंगे।
विश्वासघाती लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपकी वाणी में कड़कपन रहेगा। लोगों की हर बात पर प्रतिक्रिया न दें। सोच-विचार कर किये गये कार्य सफलता प्रदायक सिद्ध होंगे। शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है। ऐसे में खानपान का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होगा। पार्टनरशिप में सावधानी रखें। गले सम्बन्धी रोग परेशान कर सकते हैं। पड़ोसियों से अपने सम्बन्ध खराब न करें। गैस और एसिडिटी की समस्या होने की सम्भावना है। महीने का उत्तरार्ध आपके खर्चे बढ़ा सकता है।
Vrishchika Rashifal
Rashi Auspicious Days
3,5,6,12,13,15,19,20,24,25
Rashi Inauspicious Days
1,8,9,17,18,26,27,30
Your unfulfilled wishes may be fulfilled this month. You may have a great profit in business. You might buy new clothes. You may go on a trip with your love mate. Your worries about superiors will be removed. All differences with your life partner will be removed due to the change in Surya's zodiac sign on March 14. You will get appreciation from some prominent people. Your interest in literature and art will increase. This month is excellent for lawyers and jurists. You may get ancestral property. You may participate in intellectual discussions. You will have a great time with your friends.
Keep a distance from treacherous people. There will be harshness in your speech. Don't react to everything people say. The work done thoughtfully will prove to be successful. You may feel body weakness. Therefore, you should take care of your diet. Be careful in partnership. Throat diseases may trouble you. Don't spoil your relationship with neighbors. Gastric and acidity problems may trouble you. Your expenses may increase during the latter half of the month.
राशि अक्षर: Na, Ya | न, य
वृश्चिक राशिफल | स्कॉर्पिओ होरोस्कोप
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 का शुरुआती भाग आपकी राशि के लिये कमजोर रहेगा। वर्ष के शुरुआती तीन महीने में ढैया का प्रभाव आपके ऊपर बना रहेगा। 30 मार्च को शनि के राशि परिवर्तन के बाद यदि आप किसी गम्भीर बीमारी को लेकर उपचार ले रहे हैं तो सफलता मिलेगी। फरवरी-मार्च माह में शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण घुटनों और आर्थराइटीस के रोगियों को समस्या हो सकती है। 12 जुलाई से 26 अगस्त के बीच चोट-चपेट लगने जैसी परिस्थितियों से इंकार नहीं किया जा सकता है। चतुर्थ भावस्थ राहु का गोचर हृदय रोगियों के लिये कुछ चिन्ता का कारण बन सकता है। इसीलिये आपको रक्तचाप का मापन करवाते रहें। वर्षान्त आपके लिये शुभ रहेगा।
आर्थिक स्थिति: वर्ष के शुरुआती 5 महीने आपके लिये आर्थिक रूप से काफी लाभकारी रहेंगे। कारोबार में आपको काफी अच्छा आर्थिक लाभ मिल पायेगा। घर की सजावट पर आप काफी धन खर्च करेंगे। लेकिन सम्पत्ति में निवेश बहुत सुखद रहेगा। पुरानी सम्पत्ति के विक्रय से आपको बड़ा लाभ हो सकता है। परिवार में किसी शुभ अवसर को लेकर धन खर्च होने के योग बन रहे हैं। मई से अगस्त महीने के बीच आपको रियल एस्टेट में निवेश से बचना चाहिये। शेयर मार्केट में निवेश करना हितकर होगा। जमा-पूँजी में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आपकी आय का एक हिस्सा दान में खर्च हो सकता है।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: वर्ष की शुरुआत में भाई-बहन के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है। लेकिन धीरे-धीरे आपको काफी धन लाभ होगा। ससुराल पक्ष से आपके सम्बन्ध बेहद मधुर रहेंगे। माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। परिवार के लोग आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे। अप्रैल से अक्टूबर के बीच आपके परिवार में अच्छी स्थिति रहेगी। घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। पिता के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराने का विचार बनायेंगे।
प्रणय जीवन: जिन लोगों का विवाह तय नहीं हुआ है वह जनवरी महीने में हो सकता है। नये प्रेम सम्बन्धों में वासना का भाव अधिक रहेगा। इसीलिये इस बीच अपने रिश्ते सामान्य रखें। जीवनसाथी से कई विषयों को लेकर मतभेद हो सकते हैं। अप्रैल-मई माह के दौरान शनि और मंगल के कारण पुराना रिश्ता खण्डित होने की आशंका है। लेकिन आप फिर भी अपनी जिम्मेदारियों का भली-भाँति निर्वहन करेंगे। दाम्पत्य सम्बन्धों के बीच आपको सावधानी रखनी चाहिये।
शिक्षा और करियर: यह वर्ष शिक्षा के लिये बहुत शानदार रहेगा। राहु का गोचर परिवर्तन विद्यार्थियों के लिये सहायक सिद्ध होगा। जिन लोगों की जॉब लम्बे समय से नहीं लग रही थी उनको इस वर्ष जॉब के बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहे हैं तो आपके लिये यह वर्ष विशेष शुभ रहेगा। फरवरी से अप्रैल के बीच इन्टरव्यू में उत्तम सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। जुलाई महीने में शनि की वक्री स्थिति के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ समस्या हो सकती है। कारोबारियों को फण्ड की कमी के कारण कुछ प्रोजेक्ट्स को लम्बित करना पड़ सकता है। नवम्बर महीने के बाद विदेश में जॉब के और कारोबार बढ़ाने के अवसर मिलेंगे।
समाधान: शनिवार को पीपल के वृक्ष को जल चढ़ायें और शाम को सरसों के तेल का दीपक लगायें।
Vrishchika Rashifal | Scorpio Horoscope
Health: The beginning of the year 2025 will be weak for your zodiac sign from the health point of view. In the first three months of the year, the effect of Dhaiya will remain on you. After the change of Saturn's zodiac sign on March 30, if you are undergoing treatment for any serious disease, then you will get success. In the months of February and March, due to lack of calcium in the body, knee and arthritis patients may face problems. Between July 12 and August 26, situations like injuries cannot be ruled out. The transit of Rahu in the fourth house may cause some concern for heart patients. That is why you should keep getting your blood pressure measured. The end of the year will be favorable for you.
Financial Condition: The first 5 months of the year will be financially very beneficial for you. You will get great financial benefits in business. You will spend a lot of money on home decoration. But investing in property will be highly beneficial. You may get huge profit by selling old property. There are chances of spending money on some auspicious occasion in the family. You should avoid investing in real estate between May and August. Investing in the stock market will be beneficial. There are chances of increase in savings. A part of your income may be spent in charity.
Family and Social Life: At the beginning of the year, there may be some estrangement with siblings. But gradually you will gain a lot of money. You will have cordial relations with your in-laws. Take special care of your mother's health. Family members will respect your feelings. Between April and October, there will be peace and harmony in your family. Auspicious events may take place at home. Your relations with your father will be cordial. You will plan to take your parents on a pilgrimage.
Love Life: For those whose marriage has not been fixed, it may happen in the month of January. There will be more lust in new love relationships. That is why keep your relationship normal during this time. You may have differences of opinion with your life partner on many topics. During the months of April and May, there is a possibility of breaking of old relationship due to Saturn and Mars. But you will still fulfill your responsibilities well. You should be careful in marital relationship.
Education and Career: This year will be highly favorable for education. The transit of Rahu will prove to be helpful for students. Those who were not getting a job for a long time may get great job opportunities this year. If you are appearing in any competitive exam, then this year will be especially auspicious for you. There are chances of getting great success in the interview between February and April. Due to the retrograde position of Saturn in the month of July, there may be some problem in competitive exams. Businessmen may have to postpone some projects due to lack of funds. After the month of November, there will be opportunities for jobs abroad and expanding business.
Suggestion: Offer water to the Peepal tree on Saturday and light a mustard oil Diya in the evening.
You need to Sign in to view this feature
This address will be removed from this list