राशि अक्षर: Ka, Chha, Gha | क, छ, घ
मिथुन राशिफल
राशि शुभ दिनाँक
1,2,4,8,9,12,13,19,22,23,29,31
राशि प्रतिकूल दिनाँक
5,6,10,14,15,24,25,27
महीने का पूर्वार्ध महत्वपूर्ण कार्यों के लिये उपयुक्त है। जॉब के उद्देश्य से यात्रा करनी पड़ेगी। आपकी कार्यकुशलता और बुद्धिमत्ता की प्रशंसा होगी। एक साथ कई कार्य सम्भालने पड़ेंगे। ग्रहों का गोचर कार्य-व्यवसाय में आपको काफी सहयोग देगा। विपरीत लिंगी जातक आपसे काफी आकर्षित रहेंगे। दान-पुण्य में आप रुचि लेंगे। सन्तान की शिक्षा में काफी अच्छी उन्नति हो सकती है। आपके ऊपर कार्यभार काफी ज्यादा रहेगा फिर भी आप बखूबी इसे व्यवस्थित कर पायेंगे। इस माह कानूनी मुकदमों से जुड़े मामलों में विजय मिलने के योग बन रहे हैं।
महीने के उत्तरार्ध भाग में आपको थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा। गठिया और वायु विकार में वृद्धि होगी। इस महीने पैसे उधार देने से आपको बचना चाहिये। आरोप-प्रत्यारोप के कारण मैत्री सम्बन्ध प्रभावित हो सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कमजोर रहने की आशंका है। रियल एस्टेट से जुड़े प्रोजेक्ट्स में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालाँकि इन्हें आप जल्द ही सुलझा भी लेंगे। नींद की कमी के कारण शरीर में थकावट महसूस होगी। नींद भरपूर मात्रा में अवश्य लें। अपनी जीवनशैली और खानपान में शुद्धता का ध्यान रखें।
Mithuna Rashifal
Rashi Auspicious Days
1,2,4,8,9,12,13,19,22,23,29,31
Rashi Inauspicious Days
5,6,10,14,15,24,25,27
The first half of the month is favorable for important tasks. You will have to travel for job purposes. Your efficiency and intelligence will be appreciated. You will have to handle many tasks simultaneously. The transit of planets will help you a lot in work and business. People of the opposite sex will be very attracted to you. You will be interested in charity. There may be a lot of progress in the education of children. You will have a lot of workload, yet you will be able to manage it well. There are chances of victory in legal cases this month.
You will have to be a little careful in the latter part of the month. There will be an increase in arthritis and flatulence. You should avoid lending money this month. Your friendship may be affected due to allegations and counter-allegations. Your life partner may have some health issues. You will have to face technical problems in real estate projects. However, you will solve them soon. You will feel tired due to lack of sleep. Make sure to get proper sleep. Take care of hygiene in your lifestyle and food.
राशि अक्षर: Ka, Chha, Gha | क, छ, घ
मिथुन राशिफल | जेमिनाइ होरोस्कोप
स्वास्थ्य: वर्ष के शुरुआती महीने में सेहत कुछ कमजोर रहेगी। खानपान में लापरवाही के कारण कुछ समस्या होगी। शनि देव की दॄष्टि आपकी राशि से द्वादश भाव पर रहेगी जिसके कारण अक्सर आपको शरीर में दर्द की शिक़ायत हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कुछ तनाव जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य को लेकर आपको सतर्क रहना होगा। जिन लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या है वे इस वर्ष अपना ध्यान रखें। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष सामान्य रहेगा। अक्टूबर के बाद सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो जायेगा।
आर्थिक स्थिति: वर्ष की शुरुआत बहुत शुभ रहेगी। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को भारी धन लाभ हो सकता है। विदेशी भूमि में जाकर व्यवसाय करने वाले लोगों के लिये वर्ष बेहद शुभ है। आपको उच्च धन लाभ होगा। अप्रैल में शनि की स्थिति आपकी आय के लिये बेहतरीन रहेगी। यद्यपि इसके कारण आपके बहुत से काम रुक-रुक कर होंगे लेकिन इसके बाद भी आप अपनी योग्यता से परिस्थितियों को नियन्त्रण में कर लेंगे। अप्रैल से जुलाई के बीच धन उधार देना पड़ेगा। जुलाई के बाद उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। मई के बाद राहु के नवम भाव में गोचर के कारण आपको बड़े निवेश में सावधानी रखनी चाहिये।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: वर्ष की शुरुआत में पारिवारिक जीवन सुखदायी रहेगा। सन्तान से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण होगा। आपके घर में शुभ कार्यो का आयोजन हो सकता है। लेकिन अप्रैल के बाद वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या आ सकती है। अहंकार के कारण कई रिश्ते प्रभावित होंगे। अप्रैल के बाद शनि मीन राशि में होंगे व उस समय शनि की दॄष्टि सप्तम और चतुर्थ भाव में होगी। जिसके कारण आपके माता-पिता को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है। बच्चों की अच्छी-बुरी आदतों पर नजर बनाये रखें। सामाजिक कार्यों में दिखावा करने से बचें।
प्रणय जीवन: वर्ष की शुरुआत में परिवार के बुजुर्ग प्रेम सम्बन्धों का विरोध कर सकते हैं। ऐसे में प्रेमी जन के साथ रिश्तों में कड़वापन होने की सम्भावना बन रही है। यदि विवाह करना चाह रहे हैं तो वर्ष का उत्तरार्ध उत्तम रहेगा। वर्ष मध्य में लम्बे समय से लम्बित तलाक के मामलों के हल होने की सम्भावना बन रही है। जुलाई से अक्टूबर के बीच अवैध सम्बन्धों से बचना चाहिये। महिलाओं को वैवाहिक जीवन में काफी परेशानियाँ हो सकती है। निजी रिश्तों में अहंकार का त्याग करें। वर्ष के उत्तरार्ध में रोमान्टिक यात्राओं में जा सकते हैं।
शिक्षा और करियर: यदि जॉब में बदलाव करना चाह्ते हैं तो अप्रैल के पहले का समय आपके लिये शुभ रहेगा। बच्चे शिक्षा के उद्देश्य से यात्रा कर सकते हैं। लेकिन पढ़ाई में बार-बार व्यवधान आते रहेंगे। चिकित्सा प्रोफेशन से जुड़े लोगों के लिये समय बेहद शुभफलदायी रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस वर्ष अधिकारियों से काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। प्रमोशन को लेकर भी लगातार पंगे होते रहेंगे। जून से अगस्त तक का समय नकारात्मक रहेगा। सितम्बर के बाद व्यापार में नये पार्टनर्स के जुड़ने के योग बन रहे हैं।
Mithuna Rashifal | Gemini Horoscope
Health: Your health will be somewhat weak in the initial months of the year. You will face some problems due to carelessness in eating habits. Saturn's sight will be on the 12th house from your zodiac sign, due to which you may often complain of body pain. Students preparing for competitive exams may have to face some stressful situations. You have to be cautious about health. People who have high blood pressure problem should take care of themselves this year. This year will be normal from the health point of view. Your health will gradually improve after October.
Financial Condition: The beginning of the year will be highly favorable. Those associated with real estate may get huge monetary gains. The year is highly favorable for those doing business in foreign lands. You will get high monetary gains. The position of Saturn in April will be excellent for your income. Although due to this many of your works will be interrupted, but even after this you will be able to control the situations with your ability. You will have to lend money between April and July. You may get back the money lent after July. After May, due to Rahu transiting in the ninth house, you should be careful in making big investments.
Family and Social Life: There will be peace and harmony in your family in the beginning of the year. Problems related to children will be resolved. Some auspicious ceremonies may be organized in your house. But after April, some problems may arise in marital relationships. Many relationships will be affected due to arrogance. After April, when Saturn will be in Pisces, at that time Saturn's sight will be in the seventh and fourth house. Due to which your parents may have health problems. Keep an eye on the good and bad habits of children. Avoid showing off in social functions.
Love Life: At the beginning of the year, the elders of the family may oppose your love relationships. In such a situation, there is a possibility of bitterness in the relationship with the love mates. If you want to get married, then the second half of the year will be favorable. There is a possibility of long pending divorce cases getting resolved in the middle of the year. Illicit relationships should be avoided between July and October. Women may face a lot of problems in marital relationships. Give up ego in personal relationships. You may go on romantic trips in the second half of the year.
Education and Career: If you want to change your job, then the time before April will be favorable for you. Children may travel for the purpose of education. But there will be frequent interruptions in studies. The year will be highly favorable for those associated with the medical profession. Working professionals may have to face a lot of trouble from officers this year. There will be constant discords regarding promotion. The time from June to August will be unfavorable. After September, new partners may join your business.
Suggestion: Every Saturday, go to the temple of Goddess Kali Mata, light an oil Diya and offer a garland of lemons.
You need to Sign in to view this feature
This address will be removed from this list