राशि अक्षर: Kha, Ja | ख, ज
मकर राशिफल
राशि शुभ दिनाँक
1,2,10,11,17,19,20,24,25,29,30
राशि प्रतिकूल दिनाँक
3,4,8,12,13,16,22,23,26,31
अपनी मेहनत और क्षमताओं का बेहतरीन प्रयोग कर पायेंगे। यदि आप किसी इन्टरव्यू आदि में सम्मिलित हो रहे हैं तो सफलता मिल सकती है। मास के मध्य में विदेश यात्रा की सम्भावना बनेगी। अपने रिश्तों को पूरी निष्ठा से निभायें। सत्कर्म और विचारों का प्रभाव आप में प्रत्यक्ष दिखाई देगा। पारिवारिक दायित्वों का अच्छी तरह से पालन करेंगे। जीवन में नयी उम्मीदों की किरण जागृत होगी। उच्च अधिकारियों का सहयोग और प्रोत्साहन प्राप्त होगा। धीरे-धीरे सभी कार्य बनते चले जायेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में बेहतरीन सफलता मिलेगी। 23 मार्च को शुक्र के उदय होने के बाद इस माह शेयर-सट्टे बाजार से लाभ प्राप्त हो सकता है।
महीने के आरम्भ में आपको गम्भीरता और सहनशीलता का परिचय देना होगा। हृदय रोगियों को 12 से 15 मार्च तक सावधान रहना होगा। जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें। अधीनस्थ कर्मचारियों के मन में आपके प्रति विद्रोह भाव पनप सकता है। कारोबार में नकदी को लेकर परेशान होना पड़ सकता है। विवादास्पद मुद्दों से दूरी बनाये रखें। कानूनी मामलों में उलझ सकते हैं। शान्तिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें। छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव न लें।
Makara Rashifal
Rashi Auspicious Days
1,2,10,11,17,19,20,24,25,29,30
Rashi Inauspicious Days
3,4,8,12,13,16,22,23,26,31
You will be able to make the best use of your hard work and abilities. If you appear for an interview, you may achieve success. There will be a possibility of a foreign trip in the middle of the month. Be dedicated to your relations. The effect of good deeds and thoughts will be visible in you. You will fulfill your family responsibilities well. A ray of new hope will arise in life. You will get the support and encouragement of your senior officials. Gradually, all the tasks will be completed. Students will have great success in their studies. After the rise of Shukra on March 23, you may get a profit from shares or betting this month.
You should be serious and patient at the beginning of the month. Heart patients will have to be careful from March 12 to March 15. Take care of the feelings of your spouse. A feeling of rebellion may develop in the minds of subordinate employees against you. You may have to face trouble regarding cash in business. Keep a distance from controversial issues. You may get entangled in legal matters. Try to solve your problems peacefully. Don't be stressed over small things.
राशि अक्षर: Kha, Ja | ख, ज
मकर राशिफल | कैप्रीकॉर्न होरोस्कोप
स्वास्थ्य: वर्ष की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लम्बे समय से किसी बीमारी का इलाज ले रहे हैं तो उसके इलाज में जनवरी से अप्रैल के बीच काफी लाभ होगा। शनि की तीसरी दॄष्टि आपकी राशि से चतुर्थ भाव में बुरा असर डालेगी। जिसके कारण ज्यादा नशा करने वाले लोगों को फेफड़ों में गम्भीर समस्या हो सकती है। अप्रैल महीने के बाद शराब और माँसाहार से आपको बचना चाहिये। जुलाई से सितम्बर के बीच एसीडिटी की ज्यादा समस्या होने की आशंका है। काम को लेकर तनाव हो तो आराम अवश्य करें।
आर्थिक स्थिति: वर्ष की शुरुआत आपके लिये आर्थिक दृष्टि से अच्छी रहेगी। नये प्रोजेक्ट्स के माध्यम से धन लाभ होगा। आप अपनी बचत को लेकर काफी सचेत रहेंगे। फिर भी शनि के द्वितीय भाव में गोचर होने से आपको म्युचुअल फण्ड और इंश्योरेंस के माध्यम से धन लाभ हो सकता है। अप्रैल से जून तीन महीने ठीकठाक रहेंगे। वर्ष के उत्तरार्ध में आप सम्पत्ति में निवेश का विचार बना सकते हैं। मई माह में आपके दूसरे भाव में गोचर करने वाला राहु आपको गलत मार्गों से धन कमाने की प्रेरणा दे सकता है, जो की आपके लिये काफी घातक हो सकता है।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: वर्ष के शुरुआती महीने आपके लिये शुभ रहेंगे। दूसरे भाव में गुरु की दृष्टि के कारण कुटुम्ब में सब कुशल रहेगा। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। मई के बाद परिवार में कुछ बँटवारे जैसी बातें हो सकती है। आपकी बातों को लोग बढ़ा-चढा़कर पेश करेंगे। परिवार में आपके विरुद्ध बहुत सारी बातें होती रहेंगी। विवाह योग्य सन्तान के विवाह को लेकर तनाव हो सकता है। लेकिन इस वर्ष आपके सामाजिक सम्पर्क भी काफी मजबूत रहेंगे। भाई-बहनों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। अगस्त से दिसम्बर के बीच परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है।
प्रणय जीवन: वर्ष की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहने वाली है। आपसी सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। मई महीने में किसी कारणवश प्रेम सम्बन्धों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको सत्यनिष्ठ रहने की आवश्यकता है। राहु आपसे मिथ्या और कटु सम्भाषण करवा सकता है, जो कि निजी सम्बन्धों के लिये बिल्कुल अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास अवश्य करें। अविवाहित लड़कियों को इस वर्ष नये सम्बन्धों को लेकर सावधानी रखनी चाहिये। जनवरी से अप्रैल के बीच का समय नि:सन्तान दम्पतियों के लिये एक अवसर की तरह है। आप व्यापार और कार्यक्षेत्र में भी जीवनसाथी की सलाह ले सकते हैं। जिससे आपको काफी लाभ होगा। जुलाई एवं अगस्त का महीना वैवाहिक सम्बन्धों के लिये शुभ नहीं रहेगा। वर्षान्त में वैवाहिक परेशानियाँ दूर होने की सम्भावना है।
शिक्षा और करियर: वर्ष का शुरुआती भाग पढ़ाई के लिये काफी अच्छा रहेगा। यदि आप उच्च शिक्षा को लेकर गम्भीर हैं तो मार्च तक समय बेहतरीन रहने वाला है। परीक्षाओं में उत्तम परिणाम मिलने से बड़े प्रतिष्ठित संस्थानो में प्रवेश मिल सकता है। बॉस आपसे काफी प्रभावित रहेंगे। 18 मई के बाद गुरु के मिथुन राशि में गोचर के परिणाम स्वरूप विदेश से जॉब के अवसर मिल सकते है। ऐसा भी सम्भव है कि आप विदेश में बस जायें। कार्यक्षेत्र में आपको शानदार उपलब्धियाँ मिल सकती है। कानूनी शिक्षा ले रहे जातकों को कुछ संघर्ष करना पड़ेगा। सितम्बर से दिसम्बर के बीच का समय करियर में प्रयोग करने के लिये ठीक नहीं है।
समाधान: गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।
Makara Rashifal | Capricorn Horoscope
Health: Your health will be fine at the beginning of the year. If you are undergoing treatment for any disease for a long time, then its treatment will be beneficial between January and April. The third aspect of Saturn will have a bad effect on the fourth house from your zodiac sign. Due to which people who consume too much alcohol may have serious problems in the lungs. You should avoid alcohol and non-vegetarian food after the month of April. Problems like acidity may trouble you badly between July and September. If you are stressed about work, then definitely take a rest.
Financial Condition: The year will begin on a positive note for you from a financial perspective. You will gain money through new projects. You will be very cautious about your savings. However, due to Saturn transiting in the second house, you may gain money through mutual funds and insurance. The three months from April to June will be favorable. In the latter half of the year, you may think of investing in property. Rahu transiting in your second house in the month of May can inspire you to earn money through the wrong means, which may prove very harmful to you.
Family and Social Life: The initial months of the year will be favorable for you. Due to the aspect of Jupiter in the second house, everything will be fine in the family. Your popularity will increase in the society. After May, there may be some property divisions in the family. People will exaggerate your statements. There will be many things said against you in the family. There may be tension regarding the marriage of your marriageable children. But this year, your social contacts will also be very strong. Maintain good relations with your siblings. Between August and December, any member of the family may have health problems.
Love Life: The beginning of the year is going to be very good. There will be sweetness in mutual relations. In the month of May, due to some reason, a situation of dispute may arise in your love relationship. You need to be truthful. Rahu may make you speak falsely and harshly, which will not be good for personal relationships. Try to learn from your mistakes. Unmarried girls should be careful about new relationships this year. The time between January and April is like an opportunity for couples who have no children. You may also take the advice of your life partner in the business and workplace. This will benefit you a lot. The months of July and August will not be favorable for your marital relationship. There is a possibility of marital problems getting resolved at the end of the year.
Education and Career: The beginning of the year will be very good for your studies. If you are serious about higher education, then the time till March will be great. Getting good results in exams may get you enrolled in prominent and reputed institutes. Your Boss will be very impressed with you. After 18 May, as a result of Jupiter's transit in Gemini, you may get job opportunities from abroad. It is also possible that you settle abroad. You may get great achievements in the workplace. Those pursuing legal education will have to struggle a bit. The time between September and December is not favorable for experimenting in your career.
Suggestion: Recite Vishnu Sahasranama Stotram on every Thursday.
You need to Sign in to view this feature
This address will be removed from this list