श्री नागेश्वर मंदिर

श्री नागेश्वर मंदिर

नागेश नामक ज्योतिर्लिंग जो गुजरात के बड़ौदा क्षेत्र में गोमती द्वारका के समीप है। इस स्थान को दारूकावन भी कहा जाता है। कुछ लोग दक्षिण हैदराबाद के औढ़ा ग्राम में स्थित शिवलिंग का नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मानते हैं, तो कुछ लोग उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा ज़िले में स्थित जागेश्वर शिवलिंग को ज्योतिर्लिंग कहते हैं। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात प्रान्त के द्वारकापुरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

कैसे पहुंचे
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारकापुरी से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नागेश्वर के लिए जामनगर , अहमदाबाद और द्वारका से सीधी बसें मिलती है ।
नजदीकी रेलवे स्टेशन - द्वारका 17 किलोमीटर
नजदीकी एयरपोर्ट - जामनगर 137 किलोमीटर

आरती समय
सुबह आरती
04:30 से 05:00
दोहपर आरती
12:00
शाम आरती
06:00 से 07:00
शयन आरती
09:00

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow